Wednesday, 14 October 2015

पोर्टेबल फोटो animation टूल

Hello Viewer Welcome to Learn Computer in Hindi

पोर्टेबल फोटो Animation टूल

 इस सॉफ्टवेर से आप दो या अधिक फोटो को मिला कर एक gif,swf,avi फाइल बना सकते है। मेरे कहने का मतलब यह है की एक ऐसी फोटो बना सकते है, जिसमे व्यक्ति का चेहरा बदलता हो, जैसा की हम कई टीवी चेनलो में देखते है। 
उदाहरण के लिए मैंने यह चित्र इस सॉफ्टवेयर की सहायता से बनाया है 



तो दोस्तों इस सॉफ्टवेर से आप भी आसानी के साथ चित्रों को बना सकते है। बस आपको थोड़ी कोशिश करनी पड़ेगी इसको चलाना सिखने के लिए। 
वैसे यह आसान है, मैं अगर इस सॉफ्टवेयर को चला सकता हूँ, तो आप क्यों नहीं? मैं भी तो आप की तरह हूँ 
इंस्टाल करने का तरीका:- दोस्तों अब आप कहेंगे, अरे भाई तुम तो कह रहे थे की यह पूरी तरह पोर्टेबल है तो इसे इंस्टाल करने की क्या जरूरत है 
दोस्तों यह पूरी तरह पोर्टेबल है, आपको इसे इंस्टाल करने की जरूरत नहीं है, परन्तु आपको यह काम करने की जरूरत है। सबसे पहले आप इसे डाउनलोड करले। फिर आप इसे mouse की सहायता से राईट क्लिक कर extract करले। 
यह आपको एक फोल्डर के रूप में प्राप्त हो जायेगा 

उस फोल्डर में आपको दो और फोल्डर मिलेंगे। एक का नाम crack if need है और दुसरे का नाम portable है।  अब आप crack if need फोल्डर को खोले उसमे आप को morpheus.exe को कॉपी करके, आप portable फाइल के अंदर पेस्ट कर दे।  यह आपसे replace मांगेगा जिसे आप yes बटन पर क्लीक करदे।  अब आपका सोफ्टवेयर पूरी तरह फूल वर्जन में बदल जायेगा। 



 
नोट:- इसे आप कभी अपडेट मत करना

यह Tricks आपको कैसी लगी अपनी राय Comment करें !

आगे की Post में और भी नयी- नयी Useful Tricks and Tips के बारे में जानेंगे आप हमारे Blog के साथ जुड़े रहे और नए-नए Computer Tips and Tricks सीखते रहे और इनको अपने Friends के साथ और अपने Facebook, Twitter, Google+ Account पर भी Share करते रहे

{ यदि आपके Computer में Hardware, Networking या Internet, और Website से Related किसी भी प्रकार की समस्या है ! तो हमसे सपर्क करें, जल्दी - जल्दी आप की समस्या का समाधान आपको देने की कोसिस करेंगे साथ अपना E-Mail जरुर भेजे ! }

E-mail :- dazzlingpmoprince@gmail.com

Join Me On Facebook :- facebook.com/pmoprince143

No comments:

Post a Comment