फोटोशॉप में तैयार किये गए चित्र का प्रिंट निकालना |
फोटोशोप में कोई चित्र तैयार कर लेने के बाद छपवाने के लिए हमे कुछ तैयारी करनी पड़ती है इसमें छपाई से संबधित तीन डायलोग बॉक्स होते है पहला पेज सेटअप के लिए है इस डायलोग बॉक्स में कागज का आकार, कागज का स्त्रोत , ओरिएटेंशन आदि सेट किये जाते है इसको खोलने के लिए फाइल मेनू में पेज सेटअप आदेश दीजिए अथवा शिफ्ट और कण्ट्रोल के साथ P (Shift+Ctrl+P) बटन दबाएँ इस डायलोग बॉक्स का वास्तविक रूप आपके प्रिंटर पर निर्भर करता है लेकिन सभी में उक्त विकल्प समान होते है विभिन्न हाशियो का फोटोशोप में कोई अर्थ नहीं होता मतलब ये सेट नहीं किये जाते |प्रिंटिंग शुरु करने के लिए File मेनू में Printing with Preview पर क्लिक करें या Control बटन के साथ P बटन दबाएँ (Ctrl+P) इससे आपकी स्क्रीन पर निचे दिए चित्र की तरह प्रिंट का डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा इस डायलॉग बॉक्स में Printing के बारे में कई विकल्प सेट किये जाते है जैसे स्थिति, स्केलिंग सीमा, रेखा आदि |
आपके द्वरा जो सेटिंग की जाती है उसके अनुसार छापे जाने वाले पृष्ठ का नमूना इस डायलॉग बॉक्स के ऊपरी बाएं भाग में दिखाया जाता है, आप Ok बटन पर क्लिक करके सभी सेटिंग सेव करके इस डायलॉग बॉक्स से बाहर निकल सकते है या Print बटन को क्लिक करके छपाई शुरु कर सकते है
सेटिंग से सन्तुष्ट होने पर या तो प्रिंट आप्शन के डायलॉग बॉक्स में प्रिंट बटन पर क्लिक कीजिये या फाइल मेनू में प्रिंट आदेश दीजिये इससे आपकी स्क्रीन पर प्रिंट का डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा|
इस डायलॉग 
बॉक्स में से सही प्रिंटर का चुनाव करके और प्रतियों की संख्या सेट करके OK
 बटन को क्लिक कीजिये इससे छपाई शुरु हो जाएगी और जल्दी ही आपका चित्र आपके
 प्रिंटर पर छाप दिया जायेगा.
यदि आपको इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप मुझसे सम्पर्क करें.
धन्यवाद....
यह Tricks आपको कैसी लगी अपनी राय Comment करें !
आगे
 की Post में और भी नयी- नयी Useful Tricks and Tips के बारे में जानेंगे 
आप हमारे Blog के साथ जुड़े रहे और नए-नए Computer Tips and Tricks सीखते 
रहे और इनको अपने Friends के साथ और अपने Facebook, Twitter, Google+ 
Account पर भी Share करते रहे !!
{ यदि
 आपके Computer में Hardware, Networking या Internet, और Website से 
Related किसी भी प्रकार की समस्या है ! तो हमसे सपर्क करें, जल्दी - जल्दी 
आप की समस्या का समाधान आपको देने की कोसिस करेंगे साथ अपना E-Mail जरुर 
भेजे ! }
E-mail :- msbpoint261141@gmail.com
Join Me On Facebook :- facebook.com/pmoprince143
 

 
 
No comments:
Post a Comment