Wednesday, 14 October 2015

Best Tricks & Tips for Facebook in hindi बेहतरीन फेसबुक ट्रिक्‍ हिन्‍दी में

Best tipe and triks for Facebook

FaceBook आज के दौर की ऐसी Social networking site है, भारत में लगभग 8 करोड लोग फेसबुक से जुडे हुए हैं, इसलिये माइ बिग गाइड के माध्यम से आपको FaceBook के कुछ ऐसे Tips and Tricks हिंदी में बताये जा रहे हैं, इन टिप् से आप FaceBookइस्तेमाल और भी बढिया ढंग से कर सकते हैं



---------------------------------------------
उल जुलूल पोस्/ कमेन् करने से बचें 
---------------------------------------------
फेसबुक पर भारत में लगभग 8 करोड से ज्यादा यूजर हैं, और वह प्रतिदिन फेसबुक पर पोस् करते हैं और एक दूसरे की पोस् को शेयर करते हैं, लेकिन कभी कभी जल्दबाजी में कोई कोई यूजर उल्टी सीधी पोस् कर देता है, जिसके कारण वह अन् यूजर द्वारा डिसलाइक कर दिया जाता है या तो ब्लाक कर दिया जाता है, इसलिये फेसबुक पर भी शालीनता का परिचय दें, गाली या अपशब् का प्रयोग करें, क्योंकि जब आप फेसबुक पर कोई पोस् करते हो या किसी और की पोस् पर कमेन् करते हो तो आपसे जुडे सभी लोगों की वाल पर उसका मैसेज जाता है, इसलिये फेसबुक पर कमेन् या पोस् करने से पहले इस बात के बारे में अवश् सोच लें। 
---------------------------------------------
फेसबुक पर पोस् करने के साथ फोटो भी लगायें
---------------------------------------------

जब आप फेसबुक पर कोई पोस् फोटो के साथ करते हैं, तो लोगों की रूचि उसमें ज्यादा होती है, कि लेकिन Text में, मान लीजिये आपने कोई पोस् मोबाइल या कम्प्यूटर के बारे में किया और साथ में रिलेटिड फोटो भी लगा दिया तो वह पोस् अट्रेक्टिव हो जाती है, अगर किसी का ध्यान Text पर नहीं गया तो फोटो पर जरूर जायेगा, क्योंकि Text पढने से 10 गुना कम समय फोटो देखने में लगता है, और यदि फोटो अच्छा हुआ तो पोस् भी पढी जा सकती है। 

---------------------------------------------
  कम से कम शब्दों का इस्तेमाल करें
---------------------------------------------

बहुत से लोगों को सोचना है कि जितना ज्यादा उतना बेहतर ऐसा नहीं है लोग उनके कमेन् पढना ज्यादा पसंद करते है, जो कम शब्दों में अपनी बात को लिख देते हैं, हम खुद ऐसे पोस् से बचते हैं जो ज्यादा लम्बे चौडे होते हैं, इसलिये कम लिखिये लेकिन बेहतर लिखिये। 

---------------------------------------------
  अच्छे पोल पोस् करें
---------------------------------------------

फेसबुक पर पोल डिजायन करें, और लोगों की राय जानें, पोल पर राय देना आसान होता है इसलिये ज्यादातर लोग इसमें भाग लेते हैं, लेकिन यहॉ भी ध्यान रखें कि पोल सार्थक होना चाहिये, बेफिजूल के पोल पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है।

---------------------------------------------
  दिन में 1 या 2 बार स्टेटस अपडेट करें
---------------------------------------------

बहुत से लोग पूरे दिन फेसबुक से लगे रहते हैं और 24 घण्टे में 42 बार अपना फेसबुक स्टेटस अपडेट करते हैं, यह आपके जुडे मित्रों पर गलत प्रभाव डालता है, क्योंकि जब कि आप अपना पेज अपडेट करते हो तो उसका नोटिफिकेशन आपके मित्र के एकाउन् पर दिखाई देता है, और यदि आप बार बार स्टेटस अपडेट करते हैं, तो आप से जुडे लोग उस पर ध्यान नहीं देते और ज्यादा परेशान होने पर आपको ब्लाक भी कर सकते हैं, दूसरा नुकसान आपके समय को होता है, जब आप अपना स्टेटस अपडेट करने के चक्कर में पूरे दिन फेसबुक पर लगे रहेगें तो अपने जरूरी काम भी भूल जायेगें। 

---------------------------------------------
  अपनी सही प्रोफाइल भरें
---------------------------------------------

फेसबुक पर किसी व्यक्ति को ढूढने के लिये आपको क्या चाहिये, उसका सही नाम पता या उसका -मेल आईडी आपको बता दें कि फेसबुक के निर्माता ने इसको अपने एक दोस् को खोजने के लिये ही बनाया था, तो अगर आप वाकई में अपने असली दोस्तों और सम्बन्धियों को फेसबुक पर जॉइन करना चाहते हो, तो अपनी प्रोफाइल सही भरिये, आपकी प्रोफाइल के हिसाब से फेसबुक स्वंय आपको मिञ सजेस् करेगा, जिससे आपके असली मित्र कहीं ना कही टकरा ही जायेगें। 

---------------------------------------------
  बेवजह फैन् रिक्वैस् भेजें
---------------------------------------------

अक्सर लोग इन्प्रैशन जमाने के चक्कर में हजारों की संख्या में फैन् रिक्वैस् भेजकर दोस् बना लेते हैं, आमतौर हम 100 या 200 लोगों को ही जानते हैं, लेकिन आजकल फेसबुक यूजर के फैन् लिस् में 2000 से 5000 तक दोस् बनाये जा चुके हैं, जिनको ना तो वह जानते हैं।
अगर आपको यह फेसबुक टिप् पंसद आये हों तो हमें जरूर  बतायें, अगली पोस् में आपको फेसबुक के कुछ बेहरीन ट्रिक् बताये जायेगें इंतजार कीजिये !

यह Tricks आपको कैसी लगी अपनी राय Comment करें !

आगे की Post में और भी नयी- नयी Useful Tricks and Tips के बारे में जानेंगे आप हमारे Blog के साथ जुड़े रहे और नए-नए Computer Tips and Tricks सीखते रहे और इनको अपने Friends के साथ और अपने Facebook, Twitter, Google+ Account पर भी Share करते रहे

{ यदि आपके Computer में Hardware, Networking या Internet, और Website से Related किसी भी प्रकार की समस्या है ! तो हमसे सपर्क करें, जल्दी - जल्दी आप की समस्या का समाधान आपको देने की कोसिस करेंगे साथ अपना E-Mail जरुर भेजे ! }

E-mail :- dazzlingpmoprince@gmail.com






Join Me On Facebook :- facebook.com/pmoprince143

No comments:

Post a Comment