Thursday, 22 October 2015

एंड्रॉयड फोन को रीसेट और फार्मेट कैसे करें- How To Formate Android Phone

 How To Formate Android Phone




बदलते जमाने का बदलता फोन .......... एंड्रॉयड 
समय के साथ एंड्रॉयड ने बहुत तरक्‍की की है, गूगल भी एंड्रॉयड के साथ नित नये प्रयोग करता ही रहता है, लेकिन एक समस्‍या हमेशा परेशान करती है, वायरस की। वायरस इलैक्‍ट्रोनिक डिवाइसों के लिये बहुत बडा खतरा हो गया है, अगर वायरस आपके फोन को संक्रमित कर दे तो इसके फंग्‍शन ठीक तरीके से काम नहीं करते हैं। जिसके लिये कभी-कभी इसे फार्मेट करने की भी आवश्‍यकता पडती है, जिससे यह पुन: नये फोन की तरह रीसेट हो जाता है। आइये जानते हैं कैसे - 
  1. Phone की Menu को ओपन कीजिये। 
  2. अब menu में से Setting को चुनिये। 
  3. यहॉ Privacy Setting को चुनिये। 
  4. Privacy Setting में Factory data reset को चुनिये। 
  5. अगर आपको SD Card फार्मेट नहीं करना है तो Format SD Card से टिक हटा दीजिये। 
  6. अब reset phone बटन पर क्लिक कर दीजिये। 
  7. कुछ ही समय में आपका Phone reset या Format हो जायेगा। 

आप Factory data reset करने के लिये इस कोड का भी प्रयोग कर सकते हैं -  *2767*3855#  इस कोड को डायल करके ok दबाने पर आपका Phone रीसेट हो जायेगा।

नोट - अगर आपके Contacts सिम में है और आप उन्‍हें सु‍रक्षित रखना चाहते हो तो सिम को निकाल कर ही reset करें, क्‍योंकि phone reset करने पर आपके phone का सारा डाटा, Contacts, SMS Gallery फार्मेट हो सकती है। अगर ऐसा कोई सामान है तो पहले उसे सुरक्षित अवश्‍य कर लें।



:-----------------------------:
अगर यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी तो  हमें टिप्‍पणी के माध्‍यम से अवश्‍य अवगत करायें।



आगे की Post में और भी नयी- नयी Useful Tricks and Tips के बारे में जानेंगे आप हमारे Blog के साथ जुड़े रहे और नए-नए Computer Tips and Tricks सीखते रहे और इनको अपने Friends के साथ और अपने Facebook, Twitter, Google+ Account पर भी Share करते रहे

{ यदि आपके Computer में Hardware, Networking या Internet, और Website से Related किसी भी प्रकार की समस्या है ! तो हमसे सपर्क करें, जल्दी - जल्दी आप की समस्या का समाधान आपको देने की कोसिस करेंगे साथ अपना E-Mail जरुर भेजे ! }

E-mail :- dazzlingpmoprince@gmail.com
Join Me On Facebook :- facebook.com/pmoprince143

No comments:

Post a Comment