How To Control Your Computer With Your android Phone 
Android ने Phone Technology को और Computing को एक नई दिशा दी
है, आज पता ही नहीं चलता है कि आप Phone चला रहे हो या Computer। यह दोनों आपस
में काफी घुल मिल गये हैं, यहॉ तक कि आज Technology की वजह से अपने घर में रखे Computer को अपने Android Phone पर Access कर सकते हो और अगर चाहो तो अपने Computer को अपने android Phone से Remote Control की तरह Control भी कर सकते हो, उसकी सारी Files, Music, Video आदि से अपने android Phone से Access कर सकते हो,  आइये जानते हैं कैसे - 
1.                 
Android Phone को अपने Computer का Remote Control बनाना है तो सीधी
से बात है आपको दोनों को आपस में Connect करना होगा, इसके लिये दोनों जगह पर Internet
Connection का होना जरूरी है। 
2.                 
Internet Connect करने के बाद आपको
अपने Computer और android Phone में team viewer Apps  Download करना होगा। यह Apps android Phone के लिये आप Google Play Store से Download कर सकते हैं तथा Computer के लिये आप team viewer की Site से Download कर सकते हैं। 
3.                 
दोनों जगह पर team viewer Apps
Download होने के बाद Run कराइये। 
4.                 
Computer में जब आप team viewer Apps करायेगें तो आपको कुछ इस प्रकार का Panel नजर आयेगा। 
5.                 
यहॉ आपको 9 digit की Your ID और 4 digit का Password दिखाई देगा, यह हर Computer का अलग होता है। सब इसे नोट कर लीजिये। 
6.                 
अब अपने android Phone में इस Apps को रन कीजिये।
7.                 
यहॉ आपको App ओपन करते ही Team viewer ID का Option आयेगा, यहॉ अपने Computer से नोट की गयी 9 digit की Team viewer ID को Type कर दीजिये। 
8.                 
अब नीचे दिये गये
Remote Control
Button को दबा दीजिये। 
9.                 
इसके बाद आपसे Password पूछा जायेगा, यहॉ 4 digit का Password जो आपने पहले नोट
किया था उसे Type कीजिये । बस कुछ ही seconds में आपका Computer आपके android Phone पर होगा और आप कहीं भी अपने  android Phone से अपने Computer को  Access कर पायेगें।
:-----------------------------:
अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो  हमें टिप्पणी के माध्यम से अवश्य अवगत करायें।
आगे की Post में और भी नयी- नयी Useful Tricks and Tips के बारे में जानेंगे आप हमारे Blog के साथ जुड़े रहे और नए-नए Computer Tips and Tricks सीखते रहे और इनको अपने Friends के साथ और अपने Facebook, Twitter, Google+ Account पर भी Share करते रहे
{ यदि आपके Computer में Hardware, Networking या Internet, और Website से Related किसी भी प्रकार की समस्या है ! तो हमसे सपर्क करें, जल्दी - जल्दी आप की समस्या का समाधान आपको देने की कोसिस करेंगे साथ अपना E-Mail जरुर भेजे ! }
E-mail :- dazzlingpmoprince@gmail.com
Join Me On Facebook :- facebook.com/pmoprince143
 


 
 
No comments:
Post a Comment